Friday, March 17, 2023
Google search engine
HomeStatesfrontCityfrontखाप संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय सांझी प्रतियोगिता में हरियाणा के पोंकरी खेड़ी गाँव...

खाप संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय सांझी प्रतियोगिता में हरियाणा के पोंकरी खेड़ी गाँव की टीम बनी विजेता

खाप संस्कृति के अंतर्राष्ट्रीय सांझी प्रतियोगिता में हरियाणा के पोंकरी खेड़ी गाँव की टीम बनी विजेता

उज़मा बैठक दुआरा आयोजित अन्तराष्ट्रीय सांझी मेला और मुकाबला 2022 में पोंकरी खेडी गोँव की HPS स्कूल की टीम विजेता बनकर उभरी और इनाम के रूप में 1100रु राशि और अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट के साथ 10वा स्थान हांसिल किया I इस टीम की उपलब्धि से पूरा गोंव बहुत खुश है I इस मुकाबले में बुनयाद स्कूल रोहतक ने 5100 रु प्रथम , सुदेश नैन और सन्नी बेलारखा ने 3100 रु दूसरा , और पुनम नेहरा कनाडा तथा सुदेश बेलारखा ने 2100 रु तीसरा स्थान प्राप्त किया I हरियाणा का यह खास त्यौहार सांझी पोंकरी खेड़ी गोंव की महिलाएं और बच्चों ने बहुत ही धूम धाम से बनाया है I महिलाओ और बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सांझी बनायीं है जो की पूर्णतया केमिकल रहित है I बुजुर्ग महिलाओ ने बताया की सांझी कोई अवतार या चामत्कारिक शक्ति नहीं बल्कि गाँव की सांझी बेटी होती है I यह एक 10 दिन की प्रक्टिकल वर्कशॉप होती है जिसमे महिलाएं नयी पीढ़ी को शादी के शुरुआती दस दिनों की जानकारी और तमाम गहने और परिधानों की जानकारी स्थान्तरित करने की कल्चर विरासत यानि पुरख – किनशिप की प्रैक्टिकल वर्कशॉप होती है I शाम को महिलाये गीत गाती हैं और नाचती भी हैं I यह त्यौहार कहीं गुम सा हो गया था I लेकिन अब हमारे हरियाणा के भाई बहनों ने जो की विदेशो में बैठे हैं उज़मा बैठक के माध्यम से हमारे त्योहारों को और रीति रिवाजो को बचाने का बीड़ा उठाया है I उजमा बैठक ने सांझी की साँझ अर अंतर्राष्ट्रीय मेला और मुकाबला 2022 का आयोजन किया जो की ज़ूम एप्प के माद्यम से ऑनलाइन 10 दिन तक चला I इसमें देश विदेश से करीब सो टीमों ने भाग लिया I पोंकरी खेडी की टीम ने कल शाम को ही अपनी परस्तुती के माध्यम से फाइनल मुकाबले में भाग लिया और अपना स्थान पक्का किया I ग्राम सरपंच ने पुरे गोंव की और से टीम को बधाई दी I इस अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रोग्राम की रूप रेखा व इसका प्रबंधन करने में सरला चौधरी ,प्रोमिला चौधरी , सुमन हूडा , गीता हूडा सन्नी गोयत , मिथिलेश , कांता हूड्डा, देविका सिवाच , अनीता चौधरी , डॉ संतोष दहिया, , अनीता , कमलेश दलाल संगीता तोमर , रघुवेंद्र मलिक , सुरेश देसवाल , सुरेन्द्र , वजीर ढुल , अनिल राठी , तारीफ़ गुलिया , धिरेंदर डांगी और फूल मलिक आदि हैं I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments