Saturday, March 18, 2023
Google search engine
HomeUncategorized'हर गांव - एक लाइब्रेरी और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र : Wazir...

‘हर गांव – एक लाइब्रेरी और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र : Wazir Singh Dhull

आज के बदलते दौर में अब हर गांव को एक खाप लाईब्रेरी और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र की बहुत जरूरत है । जहां युवाओं और बच्चों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें, ऐसे संस्थानों में जाकर बच्चे बहुत अधिक एकाग्रता के साथ अपने अध्ययन के विषयों पर समय दे सकते हैं । गांव में बहुत से बच्चे मध्यम और निम्न वर्ग से आते हैं । ऐसे परिवार बच्चों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दे पाते हैं । बच्चों के लिए अलग से अध्ययन कक्ष नहीं है । घर में बच्चे अध्ययन को प्रयाप्त समय नहीं दे पाते हैं । ऐसे बच्चों के लिए ये लाइब्रेरी वरदान साबित हो रही हैं । निडाणा, जुलानी, बडनपुर,बेलरखा, उझाना, पोंकरी खेड़ी,इगराह आदि कयी गांव ने लाईब्रेरी बनाई हैं तथा कुछ गांव इस पर काम कर रहे हैं जो कि काबिले तारीफ है। 

खाप लाईब्रेरी और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र ( Khap library and skill training center )

इनमें से पोंकरी खेड़ी गांव कि खाप लाईब्रेरी और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र तो और भी बेहतर है जहां युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जा रहा है । समय समय पर प्रोफेशनल लोगों के सेमिनार आयोजित करके युवाओं को निखारने का काम किया जा रहा है । सप्ताह में एक दिन युवाओं विशेषकर लड़कियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए ग्रुप डिस्कशन किया जाता है । बच्चों को फ्री में ही आनलाइन कक्षा के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है । इन सब के लिए पहले बच्चों को शहरों में जाना पड़ता था जिसमें पैसे और समय दोनों बर्बाद हो रहे थे लेकिन अब गांव में ही बच्चों को सब सुविधाएं उपलब्ध हैं । ये सब काम उस गांव की पुष्कर शिक्षा समिति और सरपंच श्री राममेहर ढुल  की देखरेख में होता है । 

पुस्तकालय को देवालय का दर्जा

गांव के लोगों ने इस पुस्तकालय को देवालय का दर्जा दिया है ।जब हर गांव ऐसे जागृत होकर अपने अपने गांव की शिक्षा समिति बना लेगा और बच्चों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने लगेगा तो निसंदेह उस गांव को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा । हर गांव में कौशल भरा पड़ा है बस जरूरत है और उसको पहचानने और निखारने की । हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है । गांव बेहतर होंगे तो देश बेहतर होगा ।

खेल के क्षेत्र में गांवों में हैं अपार संभावनाएं

खेल के क्षेत्र में गांवों में अपार संभावनाएं हैं । लगभग हर गांव में होनहार युवाओं की फौज मिल जाएगी । भारत देश में ग्रामीण आबादी बहुत ज्यादा है । इन क्षेत्रों में लोगों का जीवन बहुत संघर्षशील रहता है । उनमें शुरू से ही पसीना बहाने की आदत बन जाती है । ये संघर्षशील आदत ही उनको खेलों में आगे बढ़ने में काम आती है । हरियाणा के लगभग हर गांव में सुबह शाम खेल के मैदान खिलाड़ियों से भरे मिलेंगे । 

खिलाड़ियों ने मैडलों की झड़ी लगा दी

इनको सिर्फ तरासने की जरूरत है और इसके लिए इन्हें जरूरत है अच्छे कोच और अच्छी सुविधाओं की । जहां भी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिली हैं वहां खिलाड़ियों ने मैडलों की झड़ी लगा दी है । जब भी किसी गांव से खिलाड़ी मेडल लेकर आता है तो गांव में उसका योद्धा की तरह सम्मान होता है । यही सम्मान पाने की होड़ ही खिलाड़ियों को आकर्षित करती है । हर बड़ा खिलाड़ी अपने गांव  और अपने खेल के मैदान से हमेशा जुड़ाव रखता है और नये खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार करने में लग जाता है । हरियाणा के ऐसे अनेकों गांव हैं जैसे सिसाय , निडाणी, पाई, रिढाणा,बांस, रामराय, पोंकरी खेड़ी, इक्कस, राजपुरा भैंण, मिर्चपुर आदि अनेकों नाम हैं जिनकी लिस्ट बहुत लंबी है । इन गांवों में  रामराय गांव एक ऐसा गांव है जो तैराकी गांव के नाम से जाना जाता है । इस गांव में युवाओं ने गांव के धार्मिक तीर्थ को ही अपना तैराकी पुल बना लिया है । सुबह शाम बच्चे खुब तैराकी करते हैं और बिना सरकारी सहायता के यहां से कयी अच्छे खिलाड़ी निकले हैं । 

खिलाड़ियों ने मैडलों की झड़ी लगा दी

आज इस गांव की स्थिति ये है कि दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्विमिंग पुलों पर 80 से 90 % लाइफ़ गार्ड और कोच रामराय गांव से मिलेंगे । रामराय गांव के ही कोच विनोद ने अब खेल स्टैंडर्ड के हिसाब से ही और गांव के सहयोग से बच्चों की नर्सरी खड़ी कर दी है । ये बच्चे अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों से तैयारी करते हैं । वो दिन अब दूर नहीं है जब यहां के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलते हुए दिखाई देंगे । अगर सरकार इन खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और कोच उपलब्ध कराएगी तो ये खिलाड़ी विदेशों में अपने देश के नाम का डंका बजा देंगे और चाइना और अमेरिका को मेडलों की तालिका में पछाड़कर शीर्ष पर होंगे 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments